जमशेदपुर, 16 अगस्त (भाषा) डेटा चोरी के खतरे पर चिंता व्यक्त करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक और झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा है कि भारत को विदेशी मंचों पर निर्भर रहने के बजाय अपना स्वयं का सर्वर बुनियादी ढांचा विकसित करना चाहिए।
राय ने कहा कि चीन ने अपना स्वयं का सर्वर विकसित किया है, उसी तरह भारत को भी ऐसा सर्वर विकसित करना चाहिए, जो अपने पड़ोसी से बेहतर हो।
शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां तिरंगा फहराते हुए राय ने कहा कि आज के दौर में अंतरराष्ट्रीय गिरोह डेटा चोरी में बढ़चढ़ कर लिप्त हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर भारत अपने सर्वर विकसित कर ले, तो ग्राहकों की निजी जानकारी देश में ही सुरक्षित रहेगी।’’
अमेरिका द्वारा लगाये गये 50 प्रतिशत शुल्क पर टिप्पणी करते हुए, राय ने आशंका व्यक्त की कि इस कदम से अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पादों की लागत बढ़ जाएगी, जिससे भारतीय निर्यात पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
उन्होंने कहा,‘‘हमें इस चुनौती का सामना करने के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर देना चाहिए।’’
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है।
राय ने कहा, ‘‘हमारे युवाओं का रुझान विदेशी उत्पादों की ओर है, लेकिन अमेरिकी शुल्क के खतरे का मुकाबला करने का सबसे अच्छा तरीका स्वदेशी उत्पादों के साथ-साथ उनके विपणन को बढ़ावा देना है।’’
विधायक ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि भारत का वर्तमान व्यापार मुख्यतः अमेरिका और यूरोपीय देशों के साथ केंद्रित है।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.