scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशभारत ने जेल की सजा पूरी करने के बाद तीन पाकिस्तानी कैदियों को वापस भेजा

भारत ने जेल की सजा पूरी करने के बाद तीन पाकिस्तानी कैदियों को वापस भेजा

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) भारत ने शनिवार को तीन पाकिस्तानी कैदियों को अटारी-वाघा पारगमन स्थल से उनके देश वापस भेज दिया । इन कैदियों ने अपनी जेल की सजा पूरी कर ली थी । विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, इन कैदियों के नाम समीरा अब्दुल रहमान, मुर्तजा असगर अली और अहमद रजा हैं ।

मंत्रालय ने बताया कि तीन कैदियों को 26 मार्च को अटारी वाघा सीमा से पाकिस्तान भेज दिया गया जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली थी ।

बयान के अनुसार, समीरा अब्दुल रहमान के साथ उनकी चार वर्ष की पुत्री सना फातिमा भी थी ।

मंत्रालय ने कहा कि भारत सभी मानवीय विषयों को सर्वोच्च प्राथमकिता प्रदान करता है।

बयान के अनुसार, सरकार के सतत प्रयासों से वर्ष 2022 में अब तक पाकिस्तान की हिरासत से 20 भारतीय मछुआरों और एक नागरिक को रिहा कराने एवं वापस लाने में सफलता मिली है।

भाषा दीपक

दीपक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments