scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमदेशभारत ने पाकिस्तान के ‘आधारहीन’ आरोपों को खारिज किया, उसे आतंकवाद का केंद्र बताया

भारत ने पाकिस्तान के ‘आधारहीन’ आरोपों को खारिज किया, उसे आतंकवाद का केंद्र बताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) भारत ने बलूचिस्तान ट्रेन हमले के बाद पाकिस्तान द्वारा लगाए गए आरोपों को शुक्रवार को आधारहीन करार दिया और कहा कि इस्लामाबाद को अपनी ‘‘विफलताओं’’ के लिए दूसरों पर दोष मढ़ने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

भारत ने यह भी कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि ‘‘वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है।’’

पाकिस्तान ने बलूचिस्तान ट्रेन हमले का प्रत्यक्ष रूप से उल्लेख न करते हुए बृहस्पतिवार भारत पर ‘‘आतंकवाद को प्रायोजित करने’’ का आरोप लगाया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस्लामाबाद के आरोपों पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘हम पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को पुरजोर ढंग से खारिज करते हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान को उंगली उठाने और अपनी आंतरिक समस्याओं और विफलताओं का दोष दूसरों पर मढ़ने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए।’’

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने बृहस्पतिवार को साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में बलूचिस्तान प्रांत में ट्रेन पर हुए हमले के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा था, ‘‘पूरी घटना के दौरान आतंकवादी अफगानिस्तान-आधारित आतंकवादियों के साथ प्रत्यक्ष संपर्क में थे।’’

उन्होंने बिना कोई सबूत दिये आरोप लगाया था, ‘‘हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं है। और फिर, तथ्य नहीं बदले हैं। भारत पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित करने में शामिल है।’’

भाषा हक

हक देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.