scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपाकिस्तान में महाराजा रंजीत सिंह की मूर्ति तोड़ने पर भारत ने जताई चिंता, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग

पाकिस्तान में महाराजा रंजीत सिंह की मूर्ति तोड़ने पर भारत ने जताई चिंता, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग

बागची ने कहा कि 12 दिन पहले ही पाकिस्तान के रहीम यार खान में एक हिन्दू मंदिर पर भीड़ ने हमला कर दिया और उसे अपवित्र किया.

Text Size:

नई दिल्ली: लाहौर में महाराजा रंजीत सिंह की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान अपने यहां अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ चिंताजनक दर से बढ़ रही हिंसा की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से विफल रहा है.

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान सरकार से अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा एवं कुशलता सुनिश्चित करने की मांग भी की.

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने बयान में कहा, ‘हमने आज लाहौर में महाराजा रंजीत सिंह की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की मीडिया में आई परेशान करने वाली खबरें देखी हैं. वर्ष 2019 में अनावरण के बाद प्रतिमा को तोड़फोड़ करने की यह तीसरी ऐसी घटना है.’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की सांस्कृतिक धरोहरों पर ऐसे हमले की घटनाएं वहां के समाज में अल्पसंख्यकों के प्रति बढ़ती असहिष्णुता और सम्मान की कमी को दर्शाता है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं चिंताजनक दर से बढ़ रही है जिसमें उनके (अल्पसंख्यकों) पूजास्थलों, सांस्कृतिक धरोहरों के साथ-साथ उनकी निजी संपत्ति पर हमला शामिल है.

बागची ने कहा कि 12 दिन पहले ही पाकिस्तान के रहीम यार खान में एक हिन्दू मंदिर पर भीड़ ने हमला कर दिया और उसे अपवित्र किया.

उन्होंने कहा, ‘ऐसे हमलों को रोकने के अपने कर्तव्य में पाकिस्तान पूरी तरह से विफल रहा है. इससे वहां अल्पसंख्यक समुदाय के लिये अपनी आस्था का पालन करने में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है.’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम पाकिस्तान सरकार से अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा एवं कुशलता सुनिश्चित करने की मांग करते हैं.’

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर किले में लगी प्रथम सिख शासक महाराजा रंजीत सिंह की नौ फीट ऊंची प्रतिमा प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के एक कार्यकर्ता ने मंगलवार को तोड़ दी.

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें आरोपी नारे लगाते हुए मूर्ति की बांह तोड़ते और सिंह की प्रतिमा को घोड़े से नीचे गिराते दिख रहा है. वीडियो में यह भी दिखा कि इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को आकर रोकता है.


यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में बनने वाली सरकार में गैर तालिबानियों को भी शामिल करने पर बातचीत जारी


 

share & View comments