scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशभारत ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप शुक्रवार को फिलीपीन को सौंप सकता है

भारत ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप शुक्रवार को फिलीपीन को सौंप सकता है

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) भारत शुक्रवार को फिलीपीन को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप सौंप सकता है। इस पूरे मामले से वाकिफ लोगों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि दक्षिण पूर्व एशियाई देश फिलीपीन के साथ इस हथियार प्रणाली की आपूर्ति के लिए 37.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का करार होने के दो साल के बाद आपूर्ति होने जा रही है।

उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना के एक सैन्य परिवहन विमान के मिसाइल और लांचरों को लेकर फिलीपीन की नौसेना को सौंपने के लिए रवाना होने की संभावना है।

भारत ने जनवरी 2022 में मिसाइल की तीन बैटरी की आपूर्ति के लिए फिलीपीन के साथ करार किया था। वह पहला देश होगा जिसे भारत अत्याधुनिक ब्रह्मोस मिसाइल की आपूर्ति करेगा।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments