scorecardresearch
Saturday, 27 September, 2025
होमदेशभारत दूरसंचार उपकरण बनाने वाले देशों के प्रतिष्ठित क्लब में शामिल: केंद्रीय मंत्री सिंधिया

भारत दूरसंचार उपकरण बनाने वाले देशों के प्रतिष्ठित क्लब में शामिल: केंद्रीय मंत्री सिंधिया

Text Size:

गुवाहाटी, 27 सितंबर (भाषा) संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी स्टैक शुरू होने पर कहा कि भारत दूरसंचार उपकरण बनाने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है।

उन्होंने कहा कि भारत की छवि एक सेवा प्रदाता और उपभोक्ता राष्ट्र से बदलकर उत्पादन, नवाचार, उद्यमिता और निर्यात के केन्द्र के रूप में बदल गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ओडिशा से पूरे देश में स्वदेशी 4जी स्टैक की एक साथ शुरुआत करने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में सिंधिया ने कहा, ‘पहले भारत एक सेवा (प्रदाता) राष्ट्र था, लेकिन अब हम एक उत्पादक राष्ट्र हैं। पहले हमें एक उपभोक्ता राष्ट्र के रूप में देखा जाता था, लेकिन आज हम एक नवाचार, उद्यमिता और निर्यात केंद्र हैं।’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘भारत के लिए नवाचार, मानवता के लिए नवाचार’ के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर देश आज डेनमार्क, स्वीडन, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों की प्रतिष्ठित श्रेणी में शामिल हो गया है, जो स्वयं दूरसंचार उपकरण बनाते हैं।

सिंधिया ने कहा कि इस शुरुआत से दूरदराज के गांवों, सीमावर्ती क्षेत्रों, द्वीपों, पहाड़ी इलाकों और इंटरनेट की कम पहुंच वाले स्थानों तक 4जी नेटवर्क की उपलब्धता हो सकेगी।

भाषा तान्या तान्या माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments