नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रबंधकों की क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण देने वाली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक नोडल एजेंसी ने कहा है कि वह नेपाल और मालदीव जैसे देशों को प्रभावी टीका प्रबंधन का प्रशिक्षण दे रही है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (एनआईएचएफडब्ल्यू) के निदेशक डॉ. धीरज शाह ने कहा कि भारत के पास न केवल मजबूत शीत श्रृंखला (कोल्ड चेन) ढांचा और टीका प्रबंधन है, बल्कि यह अन्य देशों को भी क्षमता निर्माण गतिविधियों के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करता है।
राष्ट्रीय शीत श्रृंखला एवं टीका प्रबंधन संसाधन केंद्र (एनसीसीवीएमआरसी), एनआईएचएफडब्ल्यू की एक महत्वपूर्ण शाखा है, जिसका कार्य कार्यक्रम प्रबंधकों और शीत श्रृंखला तकनीशियनों के क्षमता निर्माण के लिए उन्हें प्रशिक्षित करना है ताकि देश भर में शीत श्रृंखला केंद्र सुचारू रूप से काम कर सकें।
शाह ने कहा, ‘‘विनिर्माण से लेकर प्रशासन तक टीका परिवहन के दौरान इष्टतम तापमान बनाए रखना उनकी प्रभावशीलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। एनसीसीवीएमआरसी यह सुनिश्चित करता है कि इस विशाल बुनियादी ढांचे के आधार के रूप में काम करने वाले शीत श्रृंखला बिंदु यह तापमान बनाए रखने के लिए उचित रूप से कार्य करें।’’
उन्होंने कहा कि शीत श्रृंखला के उपकरणों की मरम्मत और रखरखाव को लेकर कौशल-आधारित प्रशिक्षण दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि अगर पूरी प्रणाली में कहीं भी कोई खराबी होती है, तो उसे तुरंत ठीक किया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि एनसीसीवीएमआरसी टीकाकरण और आपूर्ति श्रृंखला में भारत के नेतृत्व की क्षमता को दर्शाते हुए एक उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में उन्नयन की भी योजना बना रहा है।
भाषा सिम्मी पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.