नई दिल्ली: दुनिया में फैली महामारी कोरोनावायरस के संभावित खतरे को देखते हुए एक तरफ भारत सरकार कठोर कदम उठा रही है, तो दूसरी ओर राज्य सरकारें पूरी तरह लॉकडाउन कर इस वायरस के संक्रमण को रोकने की कोशिशों में लगी हैं. लेकिन इस सबके मद्देनज़र देश के ही नॉर्थ ईस्ट के नागरिकों को दूसरे राज्यों व राजधानी दिल्ली में नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा रहा है.
Aap haamra desh ko nagrik ho… you are citizen of this country… Imagine being told that in your own country. Dont tell that to us and the women who were quarantined because they look diifrent.. Tell rest of India that India wont be without Northeast. India is ugly. https://t.co/5Ih95B5H8v
— Tongam Rina (@tongamrina) March 22, 2020
हाल ही में ट्विटर पर कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई से जुड़ी रह चुकीं और महिला मुद्दों पर आवाज़ उठाने वाली मणिपुर की एंजेलिका अरिबाम को ऑनलाइन हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं उन्हें ट्रोल करने वाले ‘सस्ते मोमोज’ कहकर भी संबोधित कर रहे थे. एंजेलिका ने दिल्ली पुलिस को भेजे मेल में जीरो एफ़आईआर पर एक्शन लेने की बात कहते हुए लिखा है कि उन्हें ‘चिंकी’ जैसे नस्लभेदी शब्दों से संबोधित किया जा रहा है. एंजेलिका के ट्वीट करने के बाद उन्हें चारों तरफ से समर्थन मिल रहा है.
Filed a zero FIR with @DelhiPolice for these tweets by @_MayankSikarwar @doctormulliner @AglBrKhKeLoonga. #Racism pic.twitter.com/XwgYEsCAoH
— Angellica Aribam (@AngellicAribam) March 22, 2020
दूसरा केस भी दिल्ली के विजयनगर से सामने आया. ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए अखू चिंगांगबैम ने लिखा,दिल्ली के विजयनगर में एक प्रौढ आदमी ने मणिपुर की एक लड़की पर थूककर उसे कोरोना कहते हुए भाग गया. उस शख्स के पास सफेद रंग की स्कूटी थी.’ इस ट्वीट के साथ ही लड़की पर गिरे थूक की तस्वीरें भी लगाई हैं.
A Manipuri girl at Vijay Nagar, Delhi was spat on by an middle aged man and shouted at “Corona” before fleeing on his white scooty.#Racism #COVIDー19 pic.twitter.com/H2fgR0yzzt
— Akhu Chingangbam (@Akhucha) March 22, 2020
ज्वाला गुट्टा ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि ये बेदह वाहियात है. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के 509 सेक्शन के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि दुनियाभर में फरवरी माह से ही लोगों को इस तरह के हैरेसमेंट का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि नस्लभेद का ये मामला हमारे देश तक ही नहीं सीमित रहा है. इजरायल में मणिपुर के एक व्यक्ति पर नस्लभेदी टिप्पणी का मामला भी सामने आया है. ग़ौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार इसे चाइनीज वायरस कहकर प्रचारित कर रहे हैं.
इन मामलों को देखते हुए हाल ही में केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था कि कोरोना क्राइसिस के दौरान नॉर्थ ईस्ट के नागरिकों को लेकर इस तरह की टिप्पणियां सांस्कृतिक अज्ञान, पूर्वाग्रहों और कम समझ को दर्शाती हैं. इसलिए इस एडवाइजरी के जरिए इस तरह की टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. रिजिजू भी खुद अरुणाचल प्रदेश से आते हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मामलो को गृह मंत्रालय के नॉर्थ ईस्ट डिविजन में भी उठाया है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर हैरानी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे यह पढ़कर हैरानी हुई. दिल्ली पुलिस जल्द इस गुनाहगार को पकड़े और सख्त ऐक्शन ले. हमें देश के रूप में एकजुट रहना है. खासकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में.
Am shocked to read this. Delhi Police must find the culprit and take strict action. We need to be united as a nation, especially in our fight against Covid-19 https://t.co/roMOMq2jNf
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2020
भाजपा नेता राम माधव ने पूर्वोत्तर भारत के लोगों की मदद करने के लिए कहा है. भाजपा नेता राम माधव ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में कोरोनोवायरस के मद्देनज़र नार्थ ईस्ट के लोगों को निशाना बनाने की खबर नोटिस में आयी है. यह दुखद है. यह एक-दूसरे की मदद करने का समय है, परेशान करने का नहीं. हमें अपने पूर्वोत्तर भारत के लोगों की मदद करने की जरुरत है, वे अपने परिवारों से मीलों दूर रहते हैं.
Instances of miscreants targeting n humiliating NE people in Delhi in d name of Coronavirus hv come to notice. It’s tragic. It is time to help each other, not harass. Let’s care 4 our own people from d North East India, help them. They live 1000s of miles away from their families pic.twitter.com/MwFnGqQUCF
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) March 23, 2020
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 415 हो गई हैं और अब तक इससे कुल 7 मौतें हो चुकी हैं.