scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेशभारत ने विश्व फलक पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनायी: हरियाणा के राज्यपाल

भारत ने विश्व फलक पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनायी: हरियाणा के राज्यपाल

Text Size:

चंडीगढ़, 26 जनवरी (भाषा) हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष ने सोमवार को कहा कि भारत ने विश्व फलक पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है।

उन्होंने कहा कि भारत के नेताओं, किसानों, मजदूरों, कारीगरों और वैज्ञानिकों ने देश को आगे ले जाने के लिए दिन-रात अथक परिश्रम करके इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

राज्यपाल पंचकुला के सेक्टर-पांच स्थित परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

वहीं, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने इस अवसर पर राज्य के युवाओं से मादक पदार्थों के खिलाफ जन आंदोलन का नेतृत्व करने और अपनी ऊर्जा को शिक्षा, कौशल विकास, खेल और उद्यमिता में लगाने का आग्रह किया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, फजिल्का में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कटारिया ने नागरिकों से कर्तव्य, करुणा और देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर एक विकसित, शक्तिशाली, आत्मनिर्भर और समावेशी भारत के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।

वहीं, तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के तहत हैदराबाद के लोक भवन में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री मल्लु भट्टी विक्रमार्क, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अपारेश कुमार सिंह, केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी, हरियाणा के पूर्व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, राज्य के कई मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments