नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) भारत ने सुनामी से प्रभावित देश टोंगा को राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्य के लिए तात्कालिक सहायता के तौर पर दो लाख अमेरिकी डॉलर दिए हैं। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
‘किंगडम ऑफ टोंगा’ में 15 जनवरी 2022 को सुनामी आई थी जिससे जानमाल का भीषण नुकसान हुआ। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत, इस आपदा से हुई क्षति और बर्बादी के लिए किंगडम ऑफ टोंगा के लोगों और सरकार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, “हिंद प्रशांत सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के तहत साझेदार और नजदीकी मित्र देश होने के नाते और टोंगा के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए भारत सरकार, किंगडम ऑफ टोंगा को राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्य के लिए तात्कालिक सहायता के तौर पर दो लाख अमेरिकी डॉलर प्रदान करती है।”
भाषा यश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.