नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 49,931 मामले सामने आने के बाद देश में कुल मामले बढ़कर सोमवार को 14,35,453 हो गए. इनमें से 9,17,567 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 708 और लोगों की जान जाने के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 32,771 हो गई है.
वहीं, 4,85,114 मरीजों का कोरोनावायरस का इलाज चल रहा है और 9,17,567 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि एक मरीज देश से बाहर चला गया है.
आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की दर अभी 63.92 प्रतिशत है. कुल पुष्ट मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: इंडियन यूनिवर्सिटीज की फैकल्टी में लगभग हर किसी का प्रमोशन हो जाता है, 1970 में ये नुकसान डीयू ने शुरू किया
देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के 45,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 26 जुलाई तक कुल 1,68,06,803 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 5,15,472 लोगों की जांच रविवार को ही की गई.