scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशभारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 32.34 लाख पर पहुंचा, करीब 60 हज़ार लोगों की हो चुकी है मौत

भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 32.34 लाख पर पहुंचा, करीब 60 हज़ार लोगों की हो चुकी है मौत

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 8,23,992 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के 67,151 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 32.34 लाख हो गए हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में से 24,67,758 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

मंत्रालय ने बताया कि 1,059 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 59,449 हो गई है. अभी 7,07,267 मरीजों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल 32,34,474 मामलों का 21.86 प्रतिशत है.

उसने बताया कि मृत्यु दर गिरकर 1.83 प्रतिशत हो गई है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 8,23,992 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को कोविड-19 के 41 नये मामले सामने आने के बाद ऐसे मरीजों की संख्या 2,945 पर पहुंच गई जबकि दो और लोगों की मौत के साथ केंद्रशासित प्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 37 हो गई है.

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इनमें से छह नये मरीजों ने पिछले दिनों कहीं न कहीं की यात्रा की थी जबकि 35 अन्य संक्रमितों का पता संपर्कों की जांच के दौरान चला.

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दो मरीजों- 86 वर्षीय महिला जो दिल से जुड़ी बीमारी से पीड़ित थी और 79 वर्षीय पुरुष जो लकवाग्रस्त थे, की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में 677 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में है.

अधिकारी ने बताया कि 139 और लोग स्वस्थ हुए हैं और द्वीपसमूह पर स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 2,231 हो गई है.

उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक कुल 76,733 जांच की गई हैं.

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 53 और लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 5,155 हो गई है.

अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में सोलन में एक और कोविड-19 मरीज की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 29 हो गई.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर. डी. धीमान ने शिमला में बताया कि राज्य में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,324 है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सबसे अधिक 16 नये मामले कांगड़ा जिले में आए हैं.

धीमान के मुताबिक, राज्य में 3,378 मरीज ठीक हो चुके हैं और 52 ने दूसरे राज्यों में पलायन किया है.


यह भी पढ़ें: लालू यादव से लेकर नीतीश कुमार तक- पटना के भारत का सबसे गंदा शहर होने का हर कोई दोषी है


कोरोना संक्रमण के हालात पर चर्चा के लिए केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र एक उच्च-स्तरीय आपात बैठक बुलाई है.

सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव विजय देव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1,544 नए मामले सामने आए थे और 17 लोगों की मौत हो गई थी. यह पहली बार है जब एक महीने से ज्यादा समय में शहर में संक्रमण के 1,500 से अधिक मामले सामने आए.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के पास डिसइन्वेस्टमेंट से कतराने के बहाने खत्म हो चुके हैं, शेयर बाज़ार भी इसके लिए तैयार दिख रहा है


 

share & View comments