scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशभारत ने अपने हवाई क्षेत्र से पाकिस्तान जाने वाले 25 उड़ान मार्ग बंद किए

भारत ने अपने हवाई क्षेत्र से पाकिस्तान जाने वाले 25 उड़ान मार्ग बंद किए

Text Size:

मुंबई/नई दिल्ली, सात मई (भाषा) भारत ने बुधवार को कम से कम वैसे 25 उड़ान मार्ग बंद कर दिए, जो विमानों को भारतीय हवाई क्षेत्र से पाकिस्तान में प्रवेश करने की अनुमति देते हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

भारत ने यह निर्णय उस दिन किया जिस दिन सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।

दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में, कई विदेशी एयरलाइंस पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से परहेज कर रही हैं।

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को भारतीय एयरलाइन के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिये थे। इसके जवाब में भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी एयरलाइन के लिए 30 अप्रैल को अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया। पहलगाम हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे।

तीन अधिकारियों ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कम से कम 25 वैसे उड़ान मार्ग जो पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में विमानों के प्रवेश की अनुमति देते हैं, उन्हें अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।

अधिकारियों में से एक ने कहा कि विदेशी एयरलाइन को वैकल्पिक उड़ान मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है, जिसमें वे भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर निकलने के बाद पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं करेंगे।

भाषा सुरेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments