नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार को भूटान की अपनी समकक्ष ओम पेमा चोडेन के साथ यहां विचार-विमर्श किया और इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि भूटान की विदेश सचिव की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रेलवे संपर्क स्थापित करने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
बयान के मुताबिक, इस समझौता के तहत कोकराझार को गेलेफू से और बनारहाट को समत्से से जोड़ने वाले पहले सीमा-पार रेल संपर्क की स्थापना की परिकल्पना की गई।
बयान में बताया गया कि ये परियोजनाएं दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने के हमारे व्यापक प्रयासों का हिस्सा हैं और आर्थिक व लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करेंगी।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि चर्चा के दौरान विदेश सचिवों ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और सहयोग के सभी प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति पर गौर किया।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.