scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशभारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान ने मोटर वाहन समझौता लागू करने के बारे में चर्चा की

भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान ने मोटर वाहन समझौता लागू करने के बारे में चर्चा की

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान ने यात्री एवं माल वाहक प्रोटोकॉल पर चर्चा की और कारोबार को सुगम बनाने एवं लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क को बढ़ावा देने के लिए मोटर वाहन समझौता (एमवीए) को शीघ्रता से लागू करने की आवश्यकता पर सहमति जतायी।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान ने 7-8 मार्च को भूटान, बांग्लादेश, भारत एवं नेपाल मोटर वाहन समझौता (बीबीआईएन एमवीए) पर बैठक की । इस बैठक में भूटान ने पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया ।

बयान के अनुसार, इस बैठक में यात्री एवं माल वाहक प्रोटोकॉल पर चर्चा हुई जो भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान के बीच यात्री एवं माल वाहक यातायात परिवहन के नियमन के उद्देश्य से बीबीआईएन एमवीए समझौते को लागू करने के लिये जरूरी है। इस समझौते पर 15 जून 2015 को हस्ताक्षर किये गए थे ।

इसमें कहा गया है कि बैठक में बीबीआईएन एमवीए समझौता को लागू करने के लिये उच्च स्तर पर व्यक्त की गई प्रतिबद्धताओं को रेखांकित किया गया तथा इसको लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) को अंतिम रूप दिया गया जिस पर हस्ताक्षर किये जायेंगे ।

बयान के अनुसार, सभी देशों ने कारोबार को सुगम बनाने एवं लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क को बढ़ावा देने के लिये मोटर वाहन समझौता (एमवीए) को शीघ्रता से लागू करने की जरूरत बतायी।

इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्मिता पंत ने किया जबकि बांग्लादेश शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया महानिदेशक ए टी एम रकीबुल हक, नेपाली शिष्टमंडल का नेतृत्व परिवहन एवं आधारभूत ढांचा मंत्री केशव कुमार शर्मा तथा भूटान के शिष्टमंडल का नेतृत्व भूटानी दूतावास के प्रथम सचिव थिनले नोयबू ने किया ।

भाषा दीपक दीपक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments