scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमदेशभारत ने यूक्रेन को लेकर तनाव का शांतिपूर्ण समाधान की अपील की

भारत ने यूक्रेन को लेकर तनाव का शांतिपूर्ण समाधान की अपील की

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) रूस और पश्चिमी देशों के बीच यूक्रेन को लेकर बढ़ते तनाव पर भारत ने बृहस्पतिवार को रचनात्मक राजनीतिक कोशिशों के जरिए शांतिपूर्ण समाधान की अपील की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाता सम्मेलन में तीन दिन पहले विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक में भारत के दिये बयान का जिक्र किया।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 31 जनवरी को इस मुद्दे पर एक बैठक हुई थी। हमने बैठक पर अपने विचार जाहिर करते हुए एक बयान जारी किया। मुझे इस पर और कुछ नहीं कहना।’’

यह पूछे जाने पर कि यूक्रेन पर रूस के हमला करने की स्थिति में क्या अमेरिका यूरोप को भारत से तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की आपूर्ति करने पर विचार कर रहा है, बागची ने कहा कि वह इस तरह के अनुरोध से अवगत नहीं हैं।

भाषा

सुभाष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments