scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशभारत और बांग्लादेश ने आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए बंगाल की खाड़ी में नौसैन्य अभ्यास किया

भारत और बांग्लादेश ने आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए बंगाल की खाड़ी में नौसैन्य अभ्यास किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) भारत और बांगलादेश ने इस सप्ताह बंगाल की खाड़ी में एक नौसैन्य अभ्यास किया और समन्वित गश्त की। इसने दोनों देशों की नौसेनाओं को निर्बाध समुद्री संचालन के लिए एक-दूसरे के साथ बेहतर तालमेल और योजना बनाने तथा जानकारी साझा करने का अवसर प्रदान किया।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बोंगोसागर 2025 में भारतीय नौसेना की ओर से आईएनएस रणवीर और बांग्लादेशी नौसेना की ओर से बीएनएस अबू उबैदा ने भाग लिया।

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच बेहतर सहयोग और संचालन की क्षमता यह दिखाती है कि दोनों देश मिलकर वैश्विक सुरक्षा समस्याओं का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने बताया कि इस अभ्यास से दोनों नौसेनाओं को निर्बाध समुद्री संचालन के लिए सामरिक योजना, समन्वय और सूचना साझा करने में संबंध प्रगाढ़ करने का अवसर मिला।

भाषा

योगेश सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.