देहरादून, 30 मार्च (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांगों को मिलने वाली 1,200 रुपये प्रति माह की पेंशन राशि को बढ़ाकर 1,400 रुपये कर दिया है। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गयी।
राज्य सरकार की ओर से 29 मार्च को जारी आदेश के मुताबिक वृद्धावस्था पेंशन अब पति-पत्नी दोनों को मिलेगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने इस फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए मिशन स्वरूप में काम कर रही है।
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित करने का निर्णय कर धामी सरकार ने पहले दिन से ही अपने चुनाव पूर्व वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है।’’
भाषा रवि कांत उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.