scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशराजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम-न्यूनतम तापमान में वृद्धि

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम-न्यूनतम तापमान में वृद्धि

Text Size:

जयपुर, 14 मार्च (भाषा) राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कल के मुकाबले एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। बाडमेर में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बाडमेर में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 40.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

फलौदी में पारा 39.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 39.4 डिग्री सेल्सियस, डूगंरपुर में 39.3 डिग्री सेल्सियस, टोंक-वनस्थली में 39.2-39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अन्य प्रमुख स्थानों पर अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 14.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 16 और 17 मार्च को राज्य के पश्चिमी हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है।

भाषा कुंज

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments