scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशसोनू सूद के मुंबई और लखनऊ समेत आधे दर्जन परिसरों पर पहुंचे इनकम टैक्स के अधिकारी

सोनू सूद के मुंबई और लखनऊ समेत आधे दर्जन परिसरों पर पहुंचे इनकम टैक्स के अधिकारी

अभिनेता सूद पिछले साल कोविड-19 की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में प्रवासी कामगरों को उनके घर पहुंचने में मदद कर राष्ट्रीय चर्चा में आए थे.

Text Size:

मुंबई: आयकर विभाग के अधिकारी कथित कर चोरी मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को अभिनेता सोनू सूद से जुड़े मुंबई और कुछ अन्य स्थानों के ठिकानों पर पहुंचे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि जांच की यह कार्रवाई मुंबई और लखनऊ के कम से कम आधा दर्जन ठिकानों पर की गई. अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या आयकर विभाग के अधिकारी सूद के आवास पर भी पहुंचे हैं.

सूत्रों ने बताया कि संपत्ति की खरीद आयकर विभाग की नजर में है.

गौरतलब है कि अभिनेता सूद पिछले साल कोविड-19 की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में प्रवासी कामगरों को उनके घर पहुंचने में मदद कर राष्ट्रीय चर्चा में आए थे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने हाल में 48 वर्षीय सूद को ‘देश का मेंटर’ कार्यक्रम के तहत आम आदमी पार्टी सरकार का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है. इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों का उनके करियर को लेकर मार्गदर्शन दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: 2020 में SC/STs के साथ अपराध 9% बढ़े लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराधों में आई कमी: NCRB डेटा


 

share & View comments