scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होमदेशबेनामी संपत्ति के मामले में बयान दर्ज करने रॉबर्ट वाड्रा के कार्यालय पहुंचा आयकर विभाग

बेनामी संपत्ति के मामले में बयान दर्ज करने रॉबर्ट वाड्रा के कार्यालय पहुंचा आयकर विभाग

ब्रिटेन में कथित तौर पर कुछ अघोषित आय रखने के आरोप में वाड्रा आयकर विभाग की जांच के दायरे में हैं. वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: आयकर विभाग के अधिकारियों का दल बेनामी संपत्ति के खिलाफ कानून के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का बयान दर्ज करने के लिए सोमवार को उनके कार्यालय पहुंचा.

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

उनका कहना था कि वाड्रा को आयकर विभाग के कार्यालय पहुंचकर जांच में शामिल होना था लेकिन उन्होंने कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों का हवाला दिया. इसके बाद आयकर अधिकारियों का दल सुखदेव विहार स्थित उनके परिसर पहुंचा.

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग का दल बेनामी संपत्ति लेनदेन (निषेध) कानून के प्रावधानों के तहत वाड्रा का बयान दर्ज करने पहुंचा.

ब्रिटेन में कथित तौर पर कुछ अघोषित आय रखने के आरोप में वाड्रा आयकर विभाग की जांच के दायरे में हैं. वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति हैं.

प्रवर्तन निदेशालय भी धनशोधन विरोधी कानून के तहत वाड्रा के खिलाफ इन आरोपों की जांच कर रहा है.

पेशे से कारोबारी वाड्रा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों और कुछ भी गलत करने से इनकार किया है. कांग्रेस ने कुछ महीने पहले कहा था कि वाड्रा के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें: दो गुजरातियों का ‘बंगाली अभिमान’ BJP के लिए काम नहीं आएगा, TMC के लिए भी ‘बाहरी’ एक समस्या है


 

share & View comments