scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशआयकर विभाग ने कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह के आवास पर छापा मारा

आयकर विभाग ने कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह के आवास पर छापा मारा

Text Size:

कपूरथला छह फरवरी (भाषा) आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को यहां कांग्रेस विधायक और पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह के आवास पर छापेमारी की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में उनके अन्य परिसरों पर भी छापे मारे गए।

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार सुबह छापेमारी शुरू की। उनके आवास के बाहर आईटीबीपी के जवान तैनात किए गए थे।

छापेमारी के दौरान किसी को भी परिसर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी।

सिंह कपूरथला सीट से विधायक हैं और पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

उनके बेटे राणा इंदर प्रताप सिंह सुल्तानपुर लोधी से निर्दलीय विधायक हैं।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments