scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशतमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी से जुड़े परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी

तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी से जुड़े परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी

सूत्रों ने कहा कि फिलहाल चेन्नई, करूर और अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: आयकर विभाग के अधिकरियों ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े तमिलनाडु भर में लगभग 40 स्थानों पर छापे मारे. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों के अनुसार, राज्य के मंत्री सेंथिल बालाजी से कथित संबंध रखने वाले विभिन्न सरकारी ठेकेदारों के परिसरों पर करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में छापे मारे जा रहे हैं.

इस दौरान करूर जिले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी के भाई अशोक के परिसरों की तलाशी लेने आए डीएमके कार्यकर्ताओं और आईटी अधिकारियों के बीच झड़प हो गई है.

ऐसा बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी मंत्री के निकट संबंधियों और कुछ ठेकेदारों के घरों पर छापे मार रहे हैं.

करूर से द्रविड़ मुनेत्र कषगम के वरिष्ठ नेता बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है.

सूत्रों ने कहा कि फिलहाल चेन्नई, करूर और अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है.


यहां पढ़ें: दिल्ली के CM केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन में खर्च हुए 52.71 करोड़ रुपए, LG को सौंपी गई रिपोर्ट


share & View comments