(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा पुस्तकालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्पित एक विशेष पुस्तक दीर्घा का शुक्रवार को उद्घाटन किया।
गुप्ता ने कहा कि विशेष दीर्घा एक छत के नीचे की गई एक व्यापक पहल है, जो “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायक जीवन और उल्लेखनीय शासन को प्रदर्शित करती है।”
उन्होंने कहा कि इस दीर्घा में मोदी की ओर से लिखी गई किताबें और उनके जीवन, शासन एवं ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण पर आधारित अन्य लेखकों की कृतियां शामिल की गई हैं।
गुप्ता ने दिल्ली के लोगों से आग्रह किया कि वे मोदी पर आधारित कोई भी पुस्तक दान करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इन पुस्तकों को दीर्घा में शामिल किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि दीर्घा में प्रधानमंत्री के जीवन, दृष्टिकोण और शासन को प्रतिबिंबित करने वाली कई पुस्तकें शामिल की गई हैं, जिनमें ‘एग्जाम वॉरियर्स’, ‘इग्नाइटिंग कलेक्टिव गुडनेस : मन की बात @100’, ‘मोदी @20’, ‘द इमरजेंसी डायरीज’, ‘370 : अनडूइंग द अनजस्ट’, ‘लेटर्स टू सेल्फ’, ‘इंडियन रेनेसां-द मोदी डिकेड’ और ‘द आर्किटेक्ट ऑफ न्यू बीजेपी’ प्रमुख हैं।
उन्होंने बताया कि ये पुस्तकें देशभर से एकत्र की गई हैं और इन्हें कई भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा।
गुप्ता ने कहा, “यह पहल न केवल प्रधानमंत्री की प्रेरणादायक यात्रा का सम्मान करने का एक तरीका है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए दीर्घकालिक निवेश भी है।”
उन्होंने कहा, “ये पुस्तकें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अभ्यर्थियों की मदद करेंगी, विद्वानों एवं शोधकर्ताओं को भारत के विकास और प्रधानमंत्री की पहल के बारे में गहन जानकारी प्रदान करेंगी, तथा विधायकों को शासन के विभिन्न पहलुओं एवं ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम बनाएंगी।”
उद्घाटन समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और अन्य विधायक मौजूद थे।
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.