scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशजबरदस्त गर्मी के मद्देनजर कलकत्ता उच्च न्यायालय में वकीलों को ‘गाउन’ पहनने से छूट

जबरदस्त गर्मी के मद्देनजर कलकत्ता उच्च न्यायालय में वकीलों को ‘गाउन’ पहनने से छूट

Text Size:

कोलकाता, 19 अप्रैल (भाषा) कोलकाता शहर में दिन का तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस होने और जबरदस्त गर्मी पड़ने के मद्देनजर मुख्य न्यायाधीश टी. एस. शिवज्ञानम के निर्देश पर कलकत्ता उच्च न्यायालय में वकीलों को ‘गाउन’ पहनने से छूट दी गई है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि कोलकाता और इसके आसपास के जिलों में लू या जबरदस्त गर्मी की स्थिति कम से कम अगले पांच दिन तक बनी रहेगी।

उच्च न्यायालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि लू के साथ ही प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश ने वकीलों को राहत देने के लिए गर्मी की छुट्टियों के अंत तक अधिवक्ताओं का काला कोट (गाउन) पहनने से छूट देने का निर्देश दिया है।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘मौसम को ध्यान में रखते हुए, ग्रीष्मावकाश के बाद 10 जून को न्यायालय दोबारा खुलने तक वकीलों को गाउन पहनने से छूट दी गई है।’’

कलकत्ता उच्च न्यायालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश 19 मई से शुरू होगा।

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments