हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), चार अगस्त (भाषा) जिले में कन्जंगक्टवाइटिस (आंखों का संक्रमण) के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लोगों को जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है।
हमीरपुर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के 500 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को आंखें का संक्रमण होने की वजह से संस्थान को ऑनलाइन कक्षाएं चलानी पड़ रही हैं।
एनआईटी के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि संस्थान में 15 अगस्त तक सामान्य कक्षाएं निलंबित कर दी गयी हैं तथा छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों को बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया गया है।
एनआईटी की रजिस्ट्रार अर्चना नानोटी ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग के दल नियमित रुप से संस्थान में आ रहे हैं तथा सोमवार को एक बार फिर स्थिति की समीक्षा की जायेगी।
हमीरपुर के मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि अस्पताल पहुंच रहे आईफ्लू मरीजों को जरूरी दवाएं दी जा रही हैं।
भाषा राजकुमार अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.