scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशउत्तरकाशी में बादल फटने से अचानक आई बाढ़, कई मकान बहे

उत्तरकाशी में बादल फटने से अचानक आई बाढ़, कई मकान बहे

इलाके के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं. इलाके के वीडियो में पानी के तेज बहाव और लोगों को दहशत में चीखते-पुकारते देखा जा सकता है.

Text Size:

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को अचानक बाढ़ आ गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए या तेज पानी में बह गए. स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से विनाशकारी बाढ़ आ गई.

स्थानीय निवासी राजेश पंवार ने कहा कि मलबे में 10. 12 लोग दबे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि 20 से 25 होटल और ‘होमस्टे’ बह जाने की आशंका है.

इलाके के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं. इलाके के वीडियो में पानी के तेज बहाव और लोगों को दहशत में चीखते-पुकारते देखा जा सकता है.

इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: ट्रंप को लेकर भारत का रुख भावनात्मक है. टैरिफ से हुआ नुकसान मानसिक है


 

share & View comments