scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशउत्तराखंड में समिति ने CM धामी को समान नागरिक संहिता के कार्यान्वयन संबंधी अंतिम मसौदा सौंपा

उत्तराखंड में समिति ने CM धामी को समान नागरिक संहिता के कार्यान्वयन संबंधी अंतिम मसौदा सौंपा

राज्य सरकार को समान नागरिक संहिता का मसौदा प्रस्तुत किए जाने से उत्तराखंड में इसके कार्यान्वयन का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

Text Size:

देहरादून: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के कार्यान्वयन के लिए नियमों और विनियमों का अंतिम मसौदा शुक्रवार को यहां राज्य सरकार को सौंप दिया गया.

पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता वाली नौ-सदस्यीय समिति ने सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दस्तावेज़ सौंपा. यह समिति सरकार ने गठित की थी.

राज्य सरकार को समान नागरिक संहिता का मसौदा प्रस्तुत किए जाने से उत्तराखंड में इसके कार्यान्वयन का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

समिति ने सात अक्टूबर को मसौदे को अंतिम रूप देकर उसे मुद्रण के लिए भेज दिया था. उत्तराखंड सरकार अब मसौदे का अध्ययन करेगी और उसे राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष रखेगी.

मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. इसे लागू किए जाने के बाद उत्तराखंड इसे क्रियान्वित करने वाला स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बन जाएगा.

उत्तराखंड नौ नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग होने के बाद अस्तित्व में आया था.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का यूसीसी रथ — कैसे धामी सरकार ने असम, गुजरात, यूपी को पछाड़कर जीती दौड़


 

share & View comments