श्योपुर (मप्र), पांच अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) के पास एक गांव में चीतों को पानी पिलाते हुए एक व्यक्ति का कथित वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।
हालांकि, उद्यान के अधिकारियों ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की और कहा कि वे मामले की जांच करेंगे।
लगभग 40 सेकंड की क्लिप में, एक व्यक्ति एक कैन से पानी को बर्तन में डालता हुआ दिखाई देता है, जिसके बाद आस-पास की छाया में बैठे पांच चीते उस बर्तन के पास आते हैं और पानी पीना शुरू कर देते हैं।
शुरू में वह व्यक्ति चीतों के करीब जाने में हिचकिचाता हुआ दिखाई देता है, लेकिन उसके पीछे खड़े लोग, जिसमें वीडियो शूट करने वाला व्यक्ति भी शामिल है, उससे चीतों को पानी पिलाने का आग्रह करते हैं।
इसके बाद वह व्यक्ति बर्तन में पानी डालता है और कुछ देर के लिए चीतों के पास झुककर बैठ जाता है।
वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर चीता परियोजना के निदेशक उत्तम कुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें इस दृश्य के बारे में जानकारी नहीं है।
शर्मा ने कहा, ‘हम वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन हम इसके बारे में जानकारी एकत्र करेंगे।’
इससे पहले शुक्रवार को, एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें चीते अपने शिकार को खाते हुए दिख रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि दोनों वीडियो उमरीकला गांव के पास शूट किए गए थे।
वर्तमान में, भारतीय धरती पर पैदा हुए 11 शावकों सहित 17 चीते केएनपी के जंगल में घूम रहे हैं, जबकि नौ बाड़ों में हैं।
भाषा सं दिमो नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.