जींद (हरियाणा), 22 जनवरी (भाषा) हरियाणा के सोनीपत सीट से लोकसभा सदस्य रमेश कौशिक ने शनिवार को आरोप लगाया कि काफी अर्से से जींद जिला के साथ विकास के मामले में अन्याय होता रहा और कई सरकारों ने जींद जिला के साथ ऐसा व्यवहार किया मानों वह ‘पाकिस्तान का कोई हिस्सा’ हो।
उन्होंने आरोप लगाया कि अनेक राजनीतिक दलों व नेताओं ने विकास कार्यों में जींद जिला को उपेक्षित रखकर विकास को अपने-अपने गृह क्षेत्रों तक सीमित कर दिया, लेकिन भाजपा सरकार उनसे इतर इस जिले की तकदीर और तस्वीर को बदला है।
भाजपा सांसद कौशिक ने यह बात शनिवार को जिले सिंघाना गांव में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कही।
भाषा सं. धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.