scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशमहामारी की स्थिति में मनरेगा आवंटन में कमी से गरीब होंगे प्रभावित : नवीन पटनायक

महामारी की स्थिति में मनरेगा आवंटन में कमी से गरीब होंगे प्रभावित : नवीन पटनायक

Text Size:

भुवनेश्वर, एक फरवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रीय बजट को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की स्थिति में मनरेगा आवंटन में कमी से गरीब लोग प्रभावित होंगे।

पटनायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवंटन में वृद्धि के बावजूद ओडिशा के लोग ग्रामीण आवास योजना पर राज्य की मांग को लेकर केंद्र की कथित लापरवाही से ‘हैरान’ हैं।

संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, पटनायक ने बजट में किये गये कुछ उपायों का स्वागत किया और कई ‘कमियों’ की ओर भी इशारा किया।

पटनायक ने कहा, “प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे के नेतृत्व वाले विकास पर बजट के मुख्य जोर देने का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रस्तावित प्रौद्योगिकी आधारित विकास से इस महामारी की स्थिति में देश को काफी हद तक मदद मिलेगी।”

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments