जयपुर, 14 फरवरी (भाषा) राजस्थान के कुछ इलाकों में रात में सर्दी अभी जारी है हालांकि दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
मौसम विभाग के अनुसार बीती रविवार रात करौली में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं यह अलवर में 5.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 5.7 डिग्री, अंता में 5.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 6.6 डिग्री, संगरिया व सवाई माधोपुर में 7.8 डिग्री, बूंदी में 8.0 डिग्री व पिलानी में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं राज्य के अनेक इलाकों में दिन में गर्मी ने दस्तक दे दी है। बीते चौबीस घंटे में फतेहपुर में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा डूंगरपुर, जालौर, सिरोही, जैसलमेर, फलौदी व बीकानेर में यह 29 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.