scorecardresearch
Sunday, 14 September, 2025
होमदेशझारखंड में अलग-अलग घटनाओं में 11 वर्षीय लड़की और एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत

झारखंड में अलग-अलग घटनाओं में 11 वर्षीय लड़की और एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत

Text Size:

चाईबासा, 14 सितंबर (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम और लातेहार जिलों में अलग-अलग घटनाओं में 11 वर्षीय एक लड़की और एक व्यक्ति तालाब में डूब गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

चाईबासा मुफस्सिल पुलिस थाने के प्रभारी चंद्र शेखर ने बताया कि सारजोमगुटू निवासी सुभाष दास की बेटी और पांचवीं कक्षा की छात्रा 11 वर्षीय अंशिका दास रविवार सुबह अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘रास्ते में उन्हें चाईबासा के टाटा कॉलेज के पीछे एक तालाब में कमल के फूल खिले हुए मिले। अंशिका और उसकी एक अन्य सहेली ने कुछ कमल के फूल तोड़ने के लिए तालाब के अंदर जाने का फैसला किया। हालांकि, तालाब गहरा होने के कारण वे फिसल गईं और डूबने लगीं। शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े और एक लड़की को बचा लिया और अंशिका का शव भी बरामद कर स्थानीय थाने को सूचित किया।’

पुलिस ने दोनों लड़कियों को चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अंशिका को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी लड़की को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘स्थानीय लोगों का दावा है कि ट्यूशन टीचर आमतौर पर उनके घर पढ़ाने आती है, लेकिन रविवार होने के कारण उसने बच्चों को अपने घर बुलाया था और लौटते समय यह घटना घटी।’

पुलिस ने चाईबासा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद रविवार शाम शव परिजनों को सौंप दिया।

इस बीच, बरवाडीह पुलिस थाने के प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि कंचनपुर गांव में शनिवार को तालाब में डूबे 36 वर्षीय श्रीकांत सिंह का शव रविवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने बरामद किया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है और हम घटना की जांच कर रहे हैं।’

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने दावा किया कि श्रीकांत शुक्रवार को कंचनपुर में अपने रिश्तेदार के घर आया था और शनिवार को तालाब में नहाते समय डूब गया।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments