scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशमप्र में ओरछा में प्रशासन ने 150 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन कब्जे धारियों से मुक्त कराई

मप्र में ओरछा में प्रशासन ने 150 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन कब्जे धारियों से मुक्त कराई

Text Size:

निवाड़ी, 18 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित पर्यटन नगरी ओरछा में जिला प्रशासन द्वारा 150 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की 100 हेक्टेयर से अधिक सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

जिला कलेक्टर नरेंद्र सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि बृहस्पतिवार को आदेश जारी करके इन जमीनों की सरकारी रिकॉर्ड में पुनः: पंजीकरण कराने तथा भूखंडों पर कब्जा वापस लेने का आदेश जारी किया गया। उन्होंने बताया कि इन भूखंडों को कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से और रिकॉर्ड में हेरफेर करके हड़प लिया था।

सूर्यवंशी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मैंने 100 हेक्टेयर से अधिक और 150 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की जमीन को फिर से लेने और उसे सरकारी रिकॉर्ड में सरकारी जमीन के तौर पर बदलने का आदेश दिया है।’’

कलेक्टर ने कहा कि अदालतों की सुनवाई के बाद उन्होंने यह आदेश पारित किया। उन्होंने बताया कि इन भूखंडों पर अवैध रुप से कब्जा कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि इनमें आदिवासियों को उनकी आजीविका चलाने के लिए सरकार द्वारा मुफ्त में पट्टे पर दी गई भूमि शामिल है।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

भाषा सं दिमो अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments