scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशDELHI में एक नवंबर से COVID संक्रमण से करीब 1,200 की मौत, एक लाख नये मामले दर्ज किये गये

DELHI में एक नवंबर से COVID संक्रमण से करीब 1,200 की मौत, एक लाख नये मामले दर्ज किये गये

दिल्ली में 12 नवंबर को संक्रमण से 104 लोगों की मृत्यु हो गयी जो पांच महीने से अधिक समय में संक्रमण से एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली में एक नवंबर से 16 नवंबर के बीच कोरोना वायरस के एक लाख से अधिक नये मामले दर्ज किये गये और करीब 1,200 संक्रमितों की मृत्यु हो गयी, वहीं करीब 94,000 रोगी इस अवधि में संक्रमण से उबरने में सफल रहे। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी.

राष्ट्रीय राजधानी में 28 अक्टूबर से कोरोना वायरस के मामलों में अचानक से इजाफा देखा गया है. उस दिन पहली बार संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 5,000 से अधिक हो गयी और 11 नवंबर को रोजाना के मामलों की संख्या 8,000 के पार चली गयी.

दिल्ली में 12 नवंबर को संक्रमण से 104 लोगों की मृत्यु हो गयी जो पांच महीने से अधिक समय में संक्रमण से एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अब तक कोरोना वायरस के 1,01,070 मामले सामने आए हैं.

एक से 16 नवंबर के बीच दिल्ली में 1,202 संक्रमितों की मौत हुई, वहीं 93,885 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं.

दिल्ली में एक नवंबर को संक्रमण के 5,664 मामले सामने आये थे जो 11 नवंबर को बढ़कर 8,593 हो गये। यह एक दिन में संक्रमण के मामलों का आज तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

राष्ट्रीय राजधानी में 12 नवंबर को 7,053 मामले, 13 नवंबर को 7,802, 14 नवंबर को 7,340, 15 नवंबर को 3,235 और 16 नवंबर को 3,797 मामले सामने आए.

दिल्ली में 11 से 16 नवंबर के बीच रोजाना संक्रमण से मौत के 85; 104; 91; 96; 95 और 99 मामले सामने आए.

share & View comments