भोपाल, 21 फरवरी (भाषा) यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका के मद्देनजर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि सरकार यूक्रेन में फंसे प्रदेश के छात्रों को लेकर चिंतित है।
युद्ध की आशंकाओं के बीच यूक्रेन में फंसे इंदौर के 60 छात्रों के बारे में पूछ जाने पर मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिंतित हैं और चाहते हैं कि वे 22-23 फरवरी तक यहां लौट आएं।
मध्यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता मिश्रा ने कहा कि छात्रों को वापस लाने के लिए विमान आदि की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार सहित हर कोई स्थिति के बारे में चिंतित है।
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने पहले एक परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों से कहा था कि यदि उनका यूक्रेन में रहना आवश्यक नहीं है तो वे अस्थायी रूप से इस पूर्वी यूरोपीय देश को छोड़ दें।
दूतावास ने कहा था, ‘‘ यूक्रेन में स्थिति के संबंध में जारी उच्च स्तर के तनाव और अनिश्चितताओं के मद्देनजर सभी भारतीय नागरिक जिनका प्रवास आवश्यक नहीं हे और सभी भारतीय विद्यार्थियों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है।’’
भाषा दिमो रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.