scorecardresearch
Saturday, 13 September, 2025
होमदेशकुशीनगर में छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में प्रधानाचार्य समेत चार के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज

कुशीनगर में छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में प्रधानाचार्य समेत चार के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

कुशीनगर (उप्र),13 सितम्बर (भाषा) कुशीनगर जिले में हाटा नगर पालिका के मुजहाना रहीम स्थित एक आवासीय विद्यालय में 12 वर्षीय एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पूर्व प्रधानाचार्य और प्रधानाचार्य समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह मुजहना रहीम स्थित संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला में छात्र कृष्णा दूबे (12) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने बरामद किया। कृष्णा देवरिया के रामपुर का रहने वाला था।

पुलिस के अनुसार मौत की सूचना पर परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर हत्या कर शव को लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया।

पुलिस के मुताबिक पाठशाला के आवासीय छात्र की मौत के मामले में पूर्व प्रधानाचार्य प्रभुनाथ पाण्डेय, वर्तमान प्रधानाचार्य अवधेश द्विवेदी समेत चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई थी।

इस हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा शनिवार को संस्कृत पाठशाला पर पहुंच कर गहन पूछताछ की। उन्होंने विद्यार्थियों एवं अन्य संबंधित लोगों से अलग-अलग पूछताछ की।

मृत छात्र के पिता ने कोतवाली में दिए गए तहरीर में आरोप लगाया,‘‘ 12 सितंबर की रात में उन्हें करीब तीन बजे बच्चे के मरने की सूचना मोबाइल से दी गई। जब हमारे रिश्तेदार एवं परिजन मौके पर पहुंचे तो गाली एवं धमकियां भी दी गईं। बेटा से दो दिन पहले मोबाइल से बात हुई थी जिसमें वह डरा-सहमा हुआ था। छात्रावास में छात्रों का उत्पीड़न किया जाता है। ’’

उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनके लड़के की हत्या की है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि मामला गंभीर है और सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष कार्रवाई होगी और दोषी बख्शे नहीं जाएगे।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments