scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशझुंझुनूं में बदमाशों ने युवक की लाठियों से पीट- पीट कर हत्या कर दी, वीडियो वायरल

झुंझुनूं में बदमाशों ने युवक की लाठियों से पीट- पीट कर हत्या कर दी, वीडियो वायरल

Text Size:

जयपुर, 21 मई (भाषा) राजस्थान में झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह घटना 16 मई की है। उसके अनुसार आरोपियों ने रामेश्वर वाल्मीकि के साथ मारपीट की और उसका वीडियो बना लिया। घटना के दो वीडियो मंगलवार को वायरल हुए।

झुंझुनू के जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि वर्मा ने बताया कि 16 मई को एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी दीपेंद्र उर्फ चिंटू, प्रवीण कुमार उर्फ पीके, सुभाष उर्फ चिंटू, सतीश उर्फ सुख, प्रवीण उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया गया है। उनके अनुसार दीपेंद्र सूरजगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

वर्मा ने बताया कि आरोपी वाल्मीकि (27) को उसके घर से अगवा कर एक जगह ले गए जहां उन्होंने उसे बांध दिया और लाठियों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटते हुए वीडियो भी बना लिया।

वर्मा के अनुसार वाल्मीकि के बड़े भाई कालूराम की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments