scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशइंदौर में चोरी के इल्जाम में दो नाबालिग लड़कों को गाड़ी से बांधकर पीटा और घसीटा गया

इंदौर में चोरी के इल्जाम में दो नाबालिग लड़कों को गाड़ी से बांधकर पीटा और घसीटा गया

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), 29 अक्टूबर (भाषा) इंदौर की एक सब्जी मंडी में शनिवार को कुछ लोगों ने नकदी चोरी के आरोप में दो नाबालिग लड़कों को कथित रूप से बंधक बनाकर उन्हें बर्बर प्रताड़ना दी। दोनों लड़कों को छोटे चारपहिया वाहन से बांधकर पीटा गया और उन्हें कुछ दूर तक घसीटा भी गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) निहित उपाध्याय ने बताया कि खंडवा जिले के कारोबारी सुनील वर्मा माल ढुलाई के छोटे वाहन से प्याज की बोरियां लेकर इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर फल-सब्जी मंडी पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि 13 साल और 17 साल की उम्र वाले नाबालिग लड़कों पर आरोप है कि उन्होंने इस गाड़ी में रखी नकदी चुरा ली।

इस बीच, घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि सब्जी मंडी में दोनों लड़के रस्सी के जरिये गाड़ी से बंधे निढाल पड़े हैं और अपशब्दों के इस्तेमाल के साथ उनसे पूछा जा रहा है कि चोरी की नकदी कहां है?

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि अचानक गाड़ी चल पड़ती है और दोनों लड़के जमीन पर कुछ दूर तक घिसटते हैं, तभी तमाशबीन शोर मचाकर गाड़ी रुकवा देते हैं।

एसीपी ने कहा,’नाबालिग लड़कों के साथ लोगों का बर्ताव सरासर आपत्तिजनक है। घटनाक्रम का वीडियो देखकर इन लोगों की पहचान की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।’’

भाषा हर्ष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments