scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशअपराधहरियाणा: 17 साल की नेशनल लेवल की खिलाड़ी ने कोच पर लगाया यौन शोषण का आरोप

हरियाणा: 17 साल की नेशनल लेवल की खिलाड़ी ने कोच पर लगाया यौन शोषण का आरोप

पीड़िता के पिता ने दिप्रिंट को बताया कि तीन साल पहले हुई इस घटना के बाद गांव की लड़कियों ने खुद ही प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा के हिसार जिले की एक नेशनल लेवल की फुटबॉल खिलाड़ी के साथ उसके कोच विनोद द्वारा कथित तौर पर यौन शोषण का मामला सामने आया है. 3 जुलाई को आदमपुर थाने में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक, जब पीड़िता कोच से ट्रेनिंग लेने जाती थी तब वो उसे बुरी नजर से देखता था. कई बार बहाना बनाकर अपने घर ले जाता था और छेड़छाड़ करता था.

दिप्रिंट से बात करते हुए पीड़िता ने बताया, ‘2014 के आस पास मैंने कोच विनोद से ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी. मेरे स्कूल की कई लड़कियां उनसे कोचिंग ले रही थीं लेकिन जब मेरे साथ छेड़छाड़ हुई तो मैं असहज हो गई. मगर मैंने शर्म की वजह से किसी को बताया नहीं. कोच का गांव मेरे गांव से 4-5 किलोमीटर दूर है. तीन साल रहले जन्माष्टमी के दिन जागरण दिखाने के बहाने कई लड़कियों को अपने घर ले गया. उस दिन लेट हो गए तो अपने घर ही सुलाने के बहाने उस दिन भी हम लड़कियों के कमरे में आकर मेरा हाथ पकड़ लिया और अपने साथ चलने के लिए कहा.’


यह भी पढ़ेंः संसद में जयश्री राम और अल्लाह हू अकबर से आहत होकर हरियाणा खाप ने लिया ये फैसला


वो आगे जोड़ती हैं, ‘उस दिन जब मैं नहीं गई तो वो उठकर चला गया. उस दिन के बाद हमारे गांव की कई लड़कियों ने उससे कोचिगं लेना बंद कर दिया. उसके बाद हम अपने गांव के ही ग्राउंड में खुद से ही खेलकर प्रैक्टिस करते हैं.’

पीड़िता के पिता ने दिप्रिंट से बात करते हुए बताया, ‘मेरी एक बेटी और भी है. मैं किसान आदमी हूं. ये दोनों कोलकाता से लेकर गोवा खेलने जाती हैं. दोनों धाकड़ हो गई हैं अब, और अकेले ही चली जाती हैं और आ भी जाती हैं. जब तीन साल पहले ये मामला हुआ था तबसे मैंने उसकी न शक्ल देखी है और न मुलाकात की है. विनोद ने भी पीड़िता के पिता पर अपनी 11 साल की बेटी के साथ छेड़खानी आरोप लगाकर काउंटर एफआईआर दर्ज कराई है.’


यह भी पढ़ेंः महिला अधिकारी ने परिवारों को दी ‘लवेरिया’ से लड़कियों को बचाने की टिप्स


आदमपुर थाने के एसएचओ राजकुमार के मुताबिक, ‘मामला कल यानि 3 जुलाई को दर्ज हुआ है. आज हमने पीड़ित पक्ष के बयान लिए हैं. इसके अलावा आरोपी विनोद ने भी पीड़ित के पिता पर काउंटर एफआईआर करा दी है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

विनोद पर धारा 354, 354A, 354D और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज हुआ है. हिसार से करीब 40 किलोमीटर दूर सदलपुर गांव की ही दो लड़कियां तनु और अंतरिका भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम के लिए चीन में हुए मैच खेल कर लौट रही हैं. तनु के चाचा ने दिप्रिंट को बताया, ‘विनोद का आचरण ठीक नहीं रहा है लेकिन अब कुछ लोग उसे बचाने में लग गए हैं. हमने अपनी बच्ची को बहुत पहले ही विनोद से कोचिंग दिलाना बंद कर दिया था. वो 12वीं पास है या फेल, ये किसी को नहीं पता. न उसके पास कोई प्रोफेशनल डिग्री है और न ही कभी खिलाड़ी रहा है. उसने बहुत लोगों को बेवकूफ बनाया है.’

विनोद का पक्ष जानने के लिए उन तक पहुंचने की कोशिश की गई लेकिन उनका नंबर बंद है. पुलिस का कहना है कि वो अभी फरार है.

 

share & View comments