scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशहरियाणा में बेटी ने मर्ज़ी से रचाई शादी, नाखुश पिता ने दंपति पर चलाईं गोलियां, हुए फरार

हरियाणा में बेटी ने मर्ज़ी से रचाई शादी, नाखुश पिता ने दंपति पर चलाईं गोलियां, हुए फरार

पुलिस के मुताबिक, कुलदीप सिंह ने अपनी बेटी को 6 गोलियां मारीं, जिसकी हालत अब गंभीर है. चरखी दादरी में रहने वाले दंपति जाट हैं, लेकिन अलग-अलग गोत्र के हैं.

Text Size:

गुरुग्राम: अपनी बेटी के अलग गोत्र में शादी करने से नाराज़ एक पिता ने मंगलवार देर शाम हरियाणा के चरखी दादरी के उन्न गांव में कथित तौर पर उसे और उसके पति पर गोलियां बरसा दीं. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

आरोपी कुलदीप सिंह, जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है, अपने भतीजे और अन्य कथित साथियों के साथ फरार है.

कुलदीप की बेटी साक्षी (23), जिनके पैर, हाथ, पेट और गर्दन पर गोली लगी है और उनके पति मोहित (25) को दाहिनी बांह पर गोली लगी है, उन्हें रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है. साक्षी की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि उनके पति खतरे से बाहर हैं.

चरखी दादरी के बौंद कलां थाने के सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बुधवार को दिप्रिंट को बताया कि पिलाना गांव की रहने वालीं साक्षी ने छह महीने पहले पड़ोसी गांव उन्न के रहने वाले मोहित से शादी की थी. हालांकि, लड़की के पिता ने इस रिश्ते पर ऐतराज़ जताया था.

साक्षी और मोहित दोनों जाट समुदाय से हैं, लेकिन अलग-अलग गोत्र से हैं और महिला का परिवार इस शादी से खुश नहीं था. शादी के बाद साक्षी मोहित के साथ उन्न गांव में रहने चली गई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने कहा, “शुरुआती जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को कुलदीप सिंह अपने भतीजे (नाम अभी तक ज्ञात नहीं है) और कुछ अन्य लोगों के साथ मोहित के घर गए और साक्षी को उसकी इच्छा के विरुद्ध अपने साथ ले जाने की कोशिश की. मोहित ने विरोध किया तो कुलदीप ने उस पर गोली चला दी. गोली उसकी बांह में लगी, लेकिन वो भागने में सफल रहा और पुलिस को सूचित किया. आरोपी साक्षी को जबरन अपने साथ ले गया. पुलिस ने इलाके में आरोपियों की तलाश शुरू की और साक्षी को उन्न गांव से लगभग 7 किलोमीटर दूर रानीला गांव में गोली लगने से घायल अवस्था में पाया.”

बौंद कलां थानाध्यक्ष (एसएचओ) राम सिंह ने दिप्रिंट को बताया कि पुलिस ने मोहित के बयान के आधार पर कुलदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

एसएचओ के मुताबिक, मोहित ने आरोप लगाया है कि कुलदीप सिंह उनकी शादी से नाखुश था और इसलिए उसने उसे और साक्षी को जान से मारने की कोशिश की.

पुलिस की एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया है और जांच शुरू की है. एसएचओ ने आगे कहा, साक्षी का बयान दर्ज करने के लिए एक जांच अधिकारी को पीजीआईएमएस, रोहतक भेजा गया है.

(संपादन : फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘पहले ही चेताया गया था’, हरियाणा के एक गांव में माता-पिता ने की बेटी की हत्या, ग्रामीणों ने किया सपोर्ट


 

share & View comments