फरीदाबाद (हरियाणा), नौ जनवरी (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-तीन क्षेत्र में सोमवार को कहासुनी के बाद एक किशोर ने 14 वर्षीय लड़के के सिर पर डंडा मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना यहां सेक्टर तीन के ग्रीन बेल्ट पार्क में हुई। अधिकारियों ने कहा कि दोनों किशोर के बीच एक पेड़ पर चढ़ने को लेकर हाथापाई हुई थी। उन्होंने कहा कि 13 वर्षीय आरोपी को पकड़ लिया गया है और मंगलवार को उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मरने वाले की पहचान भगत सिंह कॉलोनी के रहने वाले मोहित के रूप में हुई है। मोहित सातवीं कक्षा का छात्र था और उसके पिता एक फैक्ट्री में काम करते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की शाम मोहित पार्क में खेलने आया था जहां पड़ोस में रहने वाले किशोर से उसकी कहासुनी हो गई।
सेक्टर-8 थाना के प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मोहित के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
भाषा आशीष रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
