एटा (उप्र), 19 मई (भाषा) एटा जिले के जलेसर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक जिला पंचायत सदस्य और उसके सहयोगियों पर जमीनी विवाद में दलित महिलाओं पर लाठी-डंडे बरसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार जलेसर थाना क्षेत्र के अरबगढ़ गांव में रविवार को बसपा के जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव और उसके साथियों ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने से रोक रही दलित समाज की महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हो गईं, जिनमें एक को गंभीर स्थिति के चलते एटा रेफर किया गया है।
एक महिला ने बताया कि वे लोग नट समुदाय से हैं और वर्षों से एक विवादित भूमि पर रह रहे हैं, जिसका पहले मालिकाना हक किसी और के पास था। बाद में इस भूमि को कथित रूप से काजीपुर बदनपुर के मुकेश यादव के हाथों बेच दिया गया, जबकि हकीकत में यह जमीन ग्राम समाज की है तथा इसपर एक धर्मस्थल और देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं।
पीड़ित महिलाओं के अनुसार मुकेश यादव चार पहिया वाहन से अपने ड्राइवर और अन्य साथियों– राजकुमार उर्फ राजू, लोकेश, सनी यादव, अक्षय यादव के साथ मौके पर पहुंचा तथा जब महिलाओं– मन्जू देवी, रेशमा देवी, सर्वेश देवी एवं रजनी आदि ने विरोध किया तो उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। चीख-पुकार सुनकर गांव की अन्य महिलाएं मौके पर पहुंचीं, तब जाकर आरोपी वहां से धमकी देते हुए चले गये।
महिलाओं ने बताया कि इस घटना में मन्जू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें जलेसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में एटा के रानी अवंतीबाई अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि मुकेश यादव प्रभावशाली और दबंग किस्म का व्यक्ति है, जो अपने पद और पैसे की ताकत से ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहता है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही तत्काल कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं की तहरीर पर आरोपी बसपा नेता मुकेश यादव एवं अन्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सीओ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.