scorecardresearch
Wednesday, 6 August, 2025
होमदेशबरेली में विद्युत विभाग का लिपिक 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बरेली में विद्युत विभाग का लिपिक 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Text Size:

बरेली (उप्र), दो अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने शनिवार को विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में तैनात लिपिक अजीत कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एसीओ टीम के प्रभारी निरीक्षक इश्तियाक वारसी ने बताया कि रिश्वत लेते गिरफ्तार करने के अलावा आरोपी के बैग की तलाशी में 1.76 लाख रुपये की राशि भी बरामद की गई है, जिसका कोई वैध स्रोत आरोपी नहीं बता सका।

उन्होंने बताया कि टीम शनिवार अपराह्न साढ़े तीन बजे अधिशासी अभियंता (प्रथम) के कार्यालय पहुंची, जहां पर आरोपी बाबू अजीत कुमार बीस हजार रुपये रिश्वत ले रहा था।

वारसी ने बताय, ‘‘टीम ने मौके पर ही उसे धर दबोचा और फिर कोतवाली ले जाकर उससे पूछताछ की गई। बाद में पुलिस ने आरोपी के आवास और कार्यालय में भी तलाशी ली। अजीत के बैग से मिले 1.76 लाख रुपये भी जब्त कर लिए गए हैं।’’

एसीओ टीम को संदेह है कि यह रकम भी रिश्वत की ही हो सकती है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments