scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपुलिस ने अभिभावकों को अयोध्या गए सीएम योगी को नहीं देने दिया ज्ञापन, लॉकडाउन में स्कूलों के फीस वसूलने का मुद्दा

पुलिस ने अभिभावकों को अयोध्या गए सीएम योगी को नहीं देने दिया ज्ञापन, लॉकडाउन में स्कूलों के फीस वसूलने का मुद्दा

पुलिस ने बताया कि हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष मनीष पांडेय, जिला अभिभावक समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह, धरम सेना के अध्यक्ष संतोष दुबे और स्थानीय कांग्रेस नेता शरद शुक्ला समेत अन्य को उनके घरों से नहीं निकलने दिया गया.

Text Size:

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लॉकडाउन के दौरान स्कूलों द्वारा शुल्क वसूले जाने के खिलाफ यहां ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे कार्यकर्ताओं और अभिभावक संगठन के नेताओं को पुलिस ने रोक दिया.

पुलिस ने बताया कि हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष मनीष पांडेय, जिला अभिभावक समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह, धरम सेना के अध्यक्ष संतोष दुबे और स्थानीय कांग्रेस नेता शरद शुक्ला समेत अन्य को उनके घरों से नहीं निकलने दिया गया.

अयोध्या के पुलिस उपाधीक्षक अरविंद चौरसिया ने कहा कि इन लोगों को उनके घरों में ही रोक दिया गया.

कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को लॉकडाउन के दौरान स्कूलों के शुल्क में छूट की मांग वाला ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई थी.

पांडेय ने कहा, ‘हम मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर उनसे अनुरोध करना चाहते थे कि निजी स्कूल मालिकों से लॉकडाउन के दौरान शुल्क में छूट देने को कहा जाए क्योंकि सभी अभिभावकों की आर्थिक गतिविधियों पर बुरा असर पड़ा है.’

उन्होंने कहा, ‘अयोध्या में निजी स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चों के अभिभावक छोटे व्यापारों से जुड़े हैं और लॉकडाउन से उन्हें बड़ा झटका लगा है.’

अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचेंगे सीएम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल का दौरा करेंगे और मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्य का निरीक्षण करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अयोध्या के विभिन्न हिस्सों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का भी मुआयना करेंगे.

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा, ‘मुख्यमंत्री रविवार दोपहर अयोध्या का दौरा करेंगे. वह गैर-कोविड अस्पतालों के साथ ही अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘वह अपने दौरे के दौरान राम जन्मभूमि स्थल तथा कुछ और मंदिरों में भी जाएंगे.’

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के बाद आदित्यनाथ का राम जन्मभूमि स्थल का यह दूसरा दौरा होगा. मुख्यमंत्री हनुमान गढ़ी मंदिर भी जाएंगे.

रामलला की मूर्ति को नए अस्थायी स्थल पर स्थानांतरित किए जाने के समय उन्होंने 25 मार्च को यहां का दौरा किया था. मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण के लिए निजी तौर पर 11 लाख रुपये का दान भी दिया है.

आदित्यनाथ विमान से पौने बारह बजे के करीब अयोध्या पहुंचेंगे और दौरे के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां भाजपा नेताओं से भी उनकी मुलाकात की संभावना है.

share & View comments