scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअसम में इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षाओं में 2021 के प्रश्न पत्रों, उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग होगा

असम में इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षाओं में 2021 के प्रश्न पत्रों, उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग होगा

Text Size:

गुवाहाटी, नौ मार्च (भाषा) व्यापक आलोचना के बावजूद, असम में कक्षा 10वीं की राज्य बोर्ड परीक्षा 2021 में छपे प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग करके आयोजित की जायेगी। एक वरिष्ठ ने बुधवार को यह जानकारी दी।

असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एसईबीए) ने एक अधिसूचना के जरिये सोमवार को कहा था कि इस साल ‘हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट’ (एचएसएलसी) और असम हाई मदरसा (एएचएम) परीक्षाएं पिछले साल के प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग करके आयोजित की जाएगी ताकि लागत में कटौती की जा सके।

एसईबीए असम में एचएसएलसी और एएचएम दोनों परीक्षाओं को आयोजित करता है।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘क्योंकि एसईबीए ने वर्ष 2021 में कोविड-पूर्व अवधि के दौरान एचएसएलसी/ एएचएम परीक्षाएं आयोजित नहीं की थी और वर्ष 2021 में तैयार किए गए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं अनुपयोगी रहीं और और प्राकृतिक संसाधनों के दुरुपयोग से बचने के लिए वर्ष 2022 के लिए इनका उपयोग किया जा रहा है।’’

विपक्षी दलों और छात्र संगठनों ने इस फैसले के लिए एसईबीए की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि 2021 के प्रश्न पत्र 30 प्रतिशत कम पाठ्यक्रम के साथ तैयार किए गए थे, जबकि 2022 में सामग्री में 40 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की गई थी।

एसईबीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने अधिसूचना वापस लेने का फैसला नहीं किया है। परीक्षा पिछले साल के प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग करके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments