अंबाला, तीन जून (भाषा) हरियाणा के अंबाला में पुलिस द्वारा पिछले कई वर्षों में जब्त किए गए करीब 50 वाहन शुक्रवार को आग में जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ये वाहन अंबाला शहर से 15 किलोमीटर दूर नागल पुलिस थाना परिसर के बाहर खड़े हुए थे। आग में जलकर नष्ट होने वाले वाहनों में कार और दुपहिया वाहन भी शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि आग थाने से सटे एक खेत में झाड़ियों से लगी और दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन वहां खड़े 50 वाहन जलकर खाक हो गए।
भाषा रवि कांत नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.