नई दिल्लीः कंझावला मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. दिल्ली पुलिस को एक और सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें मृत महिला को उसकी एक महिला दोस्त के साथ 1 जनवरी को लगभग 1.30 बजे एक होटल से बाहर आते हुए देखा गया था.
एक सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाओं को साथ स्कूटी पर होटल से निकलते हुए देखा जा सकता है. जांच के दौरान पुलिस ने जिस दूसरी महिला का पता लगाया, उसकी पहचान पुलिस ने मृत महिला की दोस्त के रूप में की है.
होटल के मैनेजर ने मंगलवार को बताया कि मृतक महिला 1 जनवरी को अपनी एक दोस्त के साथ होटल के कमरे में गई थी लेकिन कुछ वक्त बाद दोनों में विवाद हो गया. दोनों सीढ़ियों से नीचे उतरीं और लड़ने लगीं. इसके बाद दोनों स्कूटी से चली गईं.
Kanjhawala death case | Both of them were arguing. When the manager told them not to fight, they went downstairs and started fighting, after which both of them went on a scooty: Hotel Manager (the hotel from where the deceased and her friend left) pic.twitter.com/Q8Rk3gVgcL
— ANI (@ANI) January 3, 2023
होटल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में मृत महिला को गुलाबी रंग की जैकेट पहने देखा जा सकता है, जबकि उसकी दोस्त को लाल रंग की जैकेट में देखा जा सकता है. पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान मृत महिला की दोस्त ने खुलासा किया कि कुछ दूरी तय करने के बाद उसने कहा कि वह स्कूटी की सवारी करेगी, जिसके बाद मृतक महिला की दोस्त पीछे की सीट पर बैठ गई.
मृतक महिला की दोस्त ने पुलिस को यह भी बताया कि दुर्घटना में उसे मामूली चोटें आईं, लेकिन अंजलि का पैर कार में फंस गया, और उसे कार के नीचे खिंच गई.
मामले में मृतक महिला को कथित तौर पर कार ने करीब 13 किलोमीटर तक घसीटा, जिसने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी. जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने पाया कि दुर्घटना के दौरान महिला स्कूटी पर अकेली नहीं थी. बाद में तफ्तीश के दौरान पुलिस ने दूसरी महिला का पता लगाया.
गृह मंत्रालय ने आईपीएस अधिकारी शालिनी सिंह द्वारा मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है, जो वर्तमान में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की विशेष आयुक्त के रूप में तैनात हैं.
मंगलवार रात करीब 12:30 बजे स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह ने पुलिस टीम के साथ सुल्तानपुरी के कृष्ण विहार में अपराध स्थल का निरीक्षण किया. शालिनी सिंह ने चार से पांच स्थानों का निरीक्षण किया और उस स्थान पर भी गईं जहां लड़की का शव मिला था.
मामले में आम आदमी पार्टी विधायकों ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिख करके कहा है कि इस मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित करना चाहिए. उन्होंने दिल्ली की जनता की ओर से पत्र में मांग की है कि डीसीपी सहित उस मार्ग पर जितने भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी थी उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. जिस पुलिसकर्मी ने एफआईआर दर्ज कर हल्की धाराएं लगाईं और केवल एक आरोपी पर केस दर्ज किया उसको भी बर्खास्त किया जाना चाहिए.
दिल्ली की बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को बचाने की कोशिश करने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने के लिए AAP MLAs ने Police Commissioner को लिखा पत्र।#ShameOnLGSaxena #Kanjhawala pic.twitter.com/tZUcFUDBsy
— AAP (@AamAadmiParty) January 3, 2023
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए आप विधायकों ने आरोपियों पर राजनीतिक रसूख होने का आरोप लगाया और पुलिस को राजनीतिक दबाव में आए बिना सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
यह भी पढ़ेंः ‘दुर्घटना नहीं हत्या’- सुल्तानपुरी हादसे पर आक्रोशित परिजन, स्थानीय लोगों ने की न्याय की मांग