scorecardresearch
Wednesday, 24 December, 2025
होमदेशआयातित कोयला मिश्रण से बिजली शुल्क 60-70 पैसे प्रति यूनिट बढ़ेगा: मंत्री

आयातित कोयला मिश्रण से बिजली शुल्क 60-70 पैसे प्रति यूनिट बढ़ेगा: मंत्री

Text Size:

कोलकाता, सात जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि ब्लैकआउट से बचने के लिए बिजली संयंत्रों से कहा गया है कि वे 10 फीसदी आयातित कोयले का मिश्रण करें जिससे बिजली शुल्क में 60-70 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि होगी।

सिंह ने कहा कि बिजली की कमी से बचने के लिए ऐसा करना होगा क्योंकि घरेलू कोयले की आपूर्ति बिजली कंपनियों की मांग को पूरा नहीं कर पा रही है।

बिजली मंत्री ने कहा कि ऊर्जा की खपत में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और पिछले एक साल में अधिकतम मांग में भी 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

उन्होंने कहा, “ हमने बिजली संयंत्रों को ब्लैकआउट से बचने के लिए 10 प्रतिशत आयातित कोयले को मिश्रित करने के लिए कहा है क्योंकि घरेलू कोयला उत्पादन पर्याप्त नहीं है।”

सिंह ने कहा, “ आयातित कोयले की कीमत 17,000-18,000 रुपये प्रति टन है जबकि घरेलू कोयले की कीमत करीब 2,000 रुपये प्रति टन है। इसके कारण, बिजली शुल्क में लगभग 60-70 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि होगी।”

भाषा नोमान वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments