scorecardresearch
Thursday, 16 May, 2024
होमदेशबेंगलुरु विस्फोट मामले में ‘अहम सुराग’ मिले हैं : गृह मंत्री परमेश्वर

बेंगलुरु विस्फोट मामले में ‘अहम सुराग’ मिले हैं : गृह मंत्री परमेश्वर

Text Size:

बेंगलुरु, सात मार्च (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले हफ्ते शहर के लोकप्रिय भोजनालय ‘द रामेश्वरम कैफे’ में हुए विस्फोट की जांच कर रहे अधिकारियों को कुछ ‘अहम सुराग’ मिले हैं।

गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा कि घटना के बाद मुख्य संदिग्ध ने अपने कपड़े बदल लिए थे और बस से यात्रा की थी।

उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि विस्फोट के बाद संदिग्ध एक बस से तुमकुरु जिला मुख्यालय की ओर गया और अधिकारी मिले सुरागों के आधार पर काम कर रहे हैं।

एक मार्च को पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड क्षेत्र के भोजनालय में विस्फोट की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है, जिसकी सहायता बेंगलुरु पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा कर रही है। उस घटना में दस लोग घायल हो गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें और भी महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, कि वह (संदिग्ध) किस दिशा में गया और उसने अपने कपड़े बदले। कुछ जानकारी का खुलासा नहीं किया जा सकता है। हमें पिछले कुछ दिनों में अहम सुराग मिले हैं। मुझे लगता है कि जल्द से जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह ज्ञात है कि उसने एक बस से यात्रा की, उन सुरागों के आधार पर अधिकारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारियों ने फुटेज की जांच की है, उन्हें कुछ सुराग मिले हैं।’’

इस बीच, बस में ‘बैगपैक’, पूरी बांह की शर्ट, टोपी, मास्क और चश्मा पहने संदिग्ध व्यक्ति का नया वीडियो फुटेज सामने आया है। वीडियो से ऐसा लगता है कि बस में कैमरा देखने के बाद संदिग्ध उस दिशा में चला गया जहां कैमरा उसे कवर न कर सके।

साथ ही, बस के अंदर टी-शर्ट पहने संदिग्ध की एक असत्यापित तस्वीर भी वायरल हो रही है।

जांच एजेंसी ने हमलावर के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है ।

भाषा रंजन अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments